Home Sliderदेशनई दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी आरोप सिद्ध करें या सदन में आकर बोलें : कांग्रेस

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने एक बार फिर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए मांफी मांगने की अपील की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने ये भी मांग की है कि प्रधानमंत्री या तो अपने लगाये आरोप सिद्ध करें या सदन में आकर कहें कि भाजपा के गुजरात में हार की संभावना के चलते उन्होंने ये बयान दिया ।

कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा, ‘संसद के दोनों सदनों में सोमवार से गतिरोध बना हुआ है। हम सभी विपक्षी दलों की मांग है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के कई वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों पर आरोप लगाए थे। जो आरोप लगाए थे वो कोई साधारण नहीं थे। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाए थे कि मणिशंकर अय्यर के घर एक गुप्त बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व सेना अध्यक्ष ने गुजरात के चुनाव के सम्बंध में साजिश रची।’

आजाद ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं उनमें से एक व्यक्ति माननीय मनमोहन सिंह जी उच्च सदन के सदस्य हैं। उन पर वर्तमान प्रधानमंत्री ये आरोप लगाए की वो विदेशी मुल्क के साथ मिलकर कोई साजिश रच रहे है। ये बड़े गम्भीर आरोप हैं। अब प्रधानमंत्री या तो ये आरोप सिद्ध करें या सदन में आकर कहें कि भाजपा के गुजरात में हार की संभावना के चलते उन्होंने यह बयान दिया। प्रधानमंत्री अपने शब्द वापस लें वरना यह आरोप पूर्व प्रधानमंत्री पर जीवन भर रहेंगे। अगर कुछ राष्ट्र विरोधी हुआ है तो साबित करें हम इसके सजा के लिए भी तैयार है।’

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘ हमारी प्रधानमंत्री जी से कोई लड़ाई नहीं है। हम उनका सम्मान करते हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री में भी हिम्मत होनी चाहिए कि जो बात वो जनता के समक्ष कहते हैं वही सदन में भी कहना चाहिए। अटल बिहारी वाजेपयी जी अगर होते तो 10 बार माफी मांग लेते। प्रधानमंत्री जी केवल सदन में इतना कह दें कि गुजरात चुनाव जीतने के लिए बस ये बोला था। हम मान लेंगे।’

Related Articles

Back to top button
Close