प्रधानमंत्री आज बिलासपुर में रखेंगे एम्स की आधारशिला
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का दौरा करेंगे। वह बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की नींव रखेंगे। 750 बिस्तरों की क्षमता वाला यह अस्पताल लगभग 1350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा के अलावा यह अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर पर चिकित्सा शिक्षा भी प्रदान करेगा।
ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) की नींव रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री कांगड़ा में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इस्पात प्रसंस्करण इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री बाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने बिलासपुर में एम्स को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। जे पी नड्डा ने कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से प्रमुख राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान के शिलान्यास को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में एनडीए सरकार की उपलब्धियों की सूची में ‘एम्स बिलासपुर’ एक और मील का पत्थर है। नड्डा ने कहा कि ‘एम्स बिलासपुर’ अपनी विविध चिकित्सा सुविधाओं के बल पर इस पहाड़ी राज्य को व्यापक विकास और तरक्की की ओर अग्रसर करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और दूरदर्शी नेतृत्व में मंत्रालय देश में स्वास्थ्य देखभाल नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। नड्डा ने कहा कि ‘एम्स बिलासपुर’ न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि अन्य उत्तरी राज्यों की विशाल आबादी को भी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य किसी भी राज्य की विकास गाथा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण आधार होता है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक व्यावहारिक एवं प्रगतिशील नेता के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी लाभान्वित हुआ है।