उत्तराखंडखबरेराज्य

प्रदेश में बनेंगे 100 जन औषधि केन्द्र

देहरादून 08 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के प्रबंधक धीरज शर्मा व परियोजना के उत्तराखण्ड में नोडल अधिकारी प्रतीक मिश्रा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर परियोजना के बारे में जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी चिकित्सालयों में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार द्वारा प्रदेश के लिए 100 जनऔषधि केंद्र की स्वीकृति दी गई है। शर्मा ने बताया कि जनऔषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध होंगी, जो कि बाजार में उपलब्ध दवाइयों से काफी सस्ती होंगी।

करप्शन पर अपनाई जा रही जीरो टॉलरेंस की नीति : सीएम

इन केंद्रों की स्थापना के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार में एमओयू करना होगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को उपलब्ध करवाएं ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Related Articles

Back to top button
Close