खबरेस्पोर्ट्स

पोलार्ड की तूफानी पारी में उड़ा बेंगलुरु , 4 विकेट से हारा

बेंगलुरु, 14 अप्रैल (हि.स.) । किरोन पोलार्ड के आतिशी अर्धशतक (47 गेंदों पर 70 रन) की बदौलत मुम्बई इंडियन्स ने एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के शानदार 62 रनों की बदौलत मुम्बई के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था। सैमुअल बद्री की हैट्रिक की बदौलत एक समय 7 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी मुम्बई को किरोन पोलार्ड ने 47 गेंदों पर 3 चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 70 रन की पारी खेलकर मुसीबत से निकाला और कुनाल पांड्या (नाबाद 37) ने छक्का मारकर मुम्बई को जीत दिला दी।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। मुंबई का पहला विकेट पार्थिव पटेल के तौर पर गिरा। पार्थिव को सैमुअल बद्री ने 3 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद ओपनर जोस बटलर स्टुअर्ट बिन्नी का शिकार बने। बटलर सिर्फ 2 रन पर गेल के हाथों कैच आउट हुए। सैमुअल बद्री ने रोहित शर्मा और मिचेल मैक्लेघन को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया और इस आइपीएल का पहला हैट्रिक लिया। किरोन पोलार्ड ने 47 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को जीत की तरफ पहुंचा दिया। पोलार्ड की पारी का अंत युजवेंद्र चहल ने किया। पोलार्ड का कैच डीविलियर्स ने पकड़ा।

पाकिस्तान के कारण ‘जोहोर कप’ से हटा भारत

इसके पहले कंधे की चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल सके कप्तान विराट कोहली के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुम्बई इंडियंस के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा।

विराट 42 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्लाघन ने आउट किया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। आरसीबी ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 142 रन बनाए। इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। इसके बाद क्रिस गेल और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 63 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। जिन्होंने गेल को 22 रन के योग पर पवेलियन भेजा। पहले पावरप्ले में आरसीबी टीम बिना विकेट खोए केवल 41 रन ही बना पाई। डिविलियर्य केवल 19 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

Related Articles

Back to top button
Close