नई दिल्ली, 09 जनवरी = कांग्रेस ने 5 राज्यों में चुनाव के मद्देनजर पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर हटाने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है।
आगे पढ़े : PM मोदी के डिग्री के पड़ताल के लिए CIC ने दिए जाँच के निर्देश.
चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा के साथ ही इन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। वहीं केंद्र की ओर से पेट्रोल पंप पर कैशलेस को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के होर्डिंग लगाए गए हैं। इसी का कांग्रेस विरोध कर रही है। इससे पहले इन होर्डिंग को हटाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पेट्रोप पंप मैनेजर की नोकझोंक की भी घटनाएं सामने आ रही हैं।