पुलिस कल्याण योजना : पुलिस कर्मियों का होगा हेल्थ चेकअप.
Uttar Pradesh.लखनऊ, 22 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में योगी सरकार जनता के साथ पुलिस के प्रति भी सजग दिख रही हैं। 24 घंटे काम करने वाली पुलिस के लिए सरकार ने पुलिस कल्याण योजना के तहत प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य कैंप लगाने को फरमान जारी किया हैं।
गौरतलब है कि एण्टी रोमियों स्क्वायड के बाद प्रदेश में योगी सरकार ने पुलिस के लिए एक और फरमान जारी किया । लेकिन इस बार यह फरमान उनके हित के लिए लिए है। कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा बताया गया कि पुलिस कल्याण योजना के तहत प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य चेकअप किया जायेगा।
ये भी पढ़े : अब कामाख्या से अजमेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके लिए प्रत्येक रविवार को कैंप लगाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश के सभी थाने व पुलिस चौकियों व आसपास जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। साथ ही प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस लाइन में श्रम दिवस मनाया जायेगा। अभी यह भी कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों के लिए सरकार द्वारा और भी कई योजना चालू की जायेगी।