Home Sliderखबरेमहाराष्ट्र

पालघर में फ्युचरा ट्रावेल कंपनी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग,हादसे का शिकार होते होते बचा हेलीकॉप्टर

केशव भूमि नेटवर्क ,16 अप्रैल : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर के कोलगांव पुलिस ग्राउंड पर उस समय फ्युचरा ट्रावेल फ्लाईंग नामक कंपनी के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा .जब उसमे अचानक तकनिकी खराबी आगयी .अगर समय रहते इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की गई होती तो आज यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो सकता था .

बताया जा रहा है की इस हेलीकॉप्टर ने दोपहर 1 :45 मिनट पर मुंबई के जुहू से सूरत के लिए उडान भरा था .लेकिन 2 :15 मिनट पर हेलीकॉप्टर के दरवाजे में तकनिकी खराबी आने के कारण उसे पालघर के कोलगांव में स्तिथ पुलिस ग्राउंड के पास में इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा .हालांकि की दरवाजे में आई तकनिकी खराबी को दुरुस्त करने के बाद इस हेलीकॉप्टर ने फिर से सुरत के लिए उडान भर दिया .

इस हेलीकॉप्टर में हेलीकॉप्टर के पायलेट कैप्टन जे.के. राव सहा.पायलेट अभियंता नीता समेत नंदनीकेतन हजिरी नामक स्टील प्लांट के दो लोग सवार थे .

आगे पढ़े : जेल में भी डिजाइनर सूट पहनती है हनीप्रीत , तो सब्जियां उगा रहा है राम रहीम

Related Articles

Back to top button
Close