खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में धर्माधिकारी प्रतिष्ठान की तरफ स्वच्छता अभियान

केशव भूमि नेटवर्क := पालघर जिला के पालघर , बोईसर दहानू व आस पास के क्षेत्रो में डॉ नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान रेवदंडा की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे इस प्रतिष्ठान के कई हजारो भक्तो ने सड़क पर उतर कर साफ सफाई कीया| साथ ही 2014 में इस स्वच्छता अभियान को लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है .

kbn10 news X1

पिछले कई  सालो से  नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान रेवदंडा की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है  जिसमे इस प्रतिष्ठान के कई हजारो भक्त बिना किसी स्वार्थ के सडको पर उतर कर हाथो में फावड़ा , झाड़ू लेकर सडको और गलियों की साफ सफाई करते है और इस साफ सफाई के दौरान जमा कचरे के ढेर को खुद ही अपने साथ लाये गए बाहनों में यह कचरा भर कर फेकते है |उसी स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को पालघर , बोईसर , दहानू , सातपाटी, मनोर के साथ साथ  पुरे पालघर जिले में साफ सफाई की गयी .

kbn10 news X2

वही इस स्वच्छता अभियान से प्रभाबित होकर लोगो ने नानासाहेबधर्माधिकारी प्रतिष्ठान  भक्तो का जगह जगह फूलो देकर स्वागत करना चाह ले इन लोगो ने फुल लेने से इंकार करते हुए उनके हाथ में झाड़ू पकड़ाते हुए उन्हें भी इस अभियान से जुड़े के लिए प्रेरित किया और हमेशा आपने परिसर को साफ सुथरा रखने को कहा इस अभियान में पालघर नगर परिषद के  नगराअध्यक्ष उत्तम पिंपले , नगरसेवक उत्तम घरत , प्रीतम राउत ,पालघर जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेख थेतले व अन्य मान्यवर और नगर सेवक सेविकाओ ने भी भाग लिया |  

यह भी पढ़े : पालघर में हत्या के विरोध में RSS और बजरंग दल का मूक मोर्चा .

Related Articles

Back to top button
Close