खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला : राजधानी ट्रेन से टकराकर सौराष्ट्र जनता के चालक की मौत

 केशव ब्भूमि नेटवर्क , पालघर  : पालघर जिला के बोईसर रेलवे स्टेशन पर रविवार को राजधानी से टकराकर सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस के लोको पायलट (चालक ) की मौत .
 –
बताया जा रहा है कि गुजरात की तरफ जाने वाली सौराष्ट्र जनता को बोईसर के रेलवे स्टेशन पर राजधानी को पास करने के लिए 1 नंबर प्लेटफार्म साइडिंग में किया गया था . ट्रेन रुकने के बाद सौराष्ट्र जनता के  चालक  को लगा कि समय का फायदा लेते हुए ट्रेन के एयर हाउस पाइप का एयर क्यू ना छोड़ दु . 
 –
यही सोचकर कर चालक नीचे उतरा और एयर छोड़ने लगा .उसी दरमियान 2 नम्बर प्लेट फार्म से राजधानी गुजर रही थी लेकिन अंधेरा होने के कारण चालक समझ पाते कि वह राजधानी के चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी ,
 –
आप को बता दे कि बोईसर में 1 नंबर और 2 नंबर की रेलवे लाइन पास – पास है . 2 नंबर के लाइन से गुजरात की तरफ जाने वाली ट्रेन गुजरती है और 1 नंबर की लाइन को ज्यादा तर ट्रेन को साइड में खड़ा रखने के लिए उपयोग किया जाता है .

Related Articles

Back to top button
Close