खबरे

पालघर जिला में 315 ग्रामपंचायतो का चुनाव परिणाम घोषित .शिवसेना ,बविआ का रहा दबदबा .

पालघर जिले में 17 अप्रैल को हुए करीब 315 ग्रामपंचायत चुनाव का सोमवार को परिणाम घोषित हुआ जिसमे शिवसेना ,बहुजन विकास आघाडी का सबसे ज्यादा दबदबा रहा . वही कांग्रेस .एनसीपी को सबसे ज्यादा  निराशा  हाथ लगी .

चुनाव आयोग ने 17 अप्रैल को पालघर जिला के करीब 315 ग्रामपंचायतो का चुनाव घोषित किया था . जिसमे चुनाव तारीख के पहले ही करीब दर्जनों ग्रामपंचायत का बिना किसी विरोध के ही चुनाव हो गया था . लेकिन बाकी ग्रामपंचायतो में 17 अप्रैल को मतदान हुआ .जिसका सोमवार को परिणाम घोषित किया गया , जिसमे शिवसेना के पालघर जिला अध्यक्ष उत्तम पिम्पले ने करीब 150 ग्रामपंचायत जितने का दावा  किया है .वही इस चुनाव में शिवसेना भले ही सबसे ज्यादा ग्रामपंचायत जितने का दावा कर रही है लेकिन बोईसर , मनोर जैसे बड़े और महत्वपूर्ण ग्रामपंचायतो पर से हाथ धोना पड़ा है . जिस पर बविआ ने मनोर,सफाला ,तारापुर जैसे अन्य महत्वपूर्ण ग्रामपंचायतो समेत दर्जनों ग्रामपंचायत पर जित हासिल की है . साथ ही पालघर, बोईसर , दहानू वन अन्य क्षेत्रो में बीजेपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है , तलासरी व उसके आस पास के क्षेत्रो में सीपीएम ने भी कई ग्रामपंचायत पर जित हासिल की इस चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस और एनसीपी को निराशा हाथ लगी है .

पालघर जिले में हुए इन ग्रामपंचायत चुनाव में बोईसर, पास्थळ, तारापूर इन बड़े  ग्रामपंचायतो से करीब  1125 उम्मीदवारों ने वाडा तहसील के  70 ग्रामपंचायत से  1271 उम्मीदवार , डहाणू तहसील के   62 ग्रामपंचायत से  1485 उम्मीदवार  , जव्हार तहसील के   47 ग्रामपंचायत से  820 उम्मीदवार , मोखाडा तहसील के 21 ग्रामपंचायत से  384 उम्मेदवार , विक्रमगड तहसील के  36 ग्रामपंचायत से   856 उम्मीदवार , वसई तहसील के  11 ग्रामपंचायत से  272 उम्मीदवार ,  तलासरी तहसील के 12 ग्रामपंचायत से 535 उम्मीदवारों ने अपना –अपना  किस्मत अजमाया था . इन चनावो के लिए करीब  1056 मतदान केंद्र बनाये गए थे .और करीब साढ़े चार हजार कर्मचारी और अधिकारी तैनात किये गए थे .

Related Articles

Back to top button
Close