खबरे

पालघर जिला : दंपति ने आईडीबीआई बैंक को लगाया करोड़ का चूना ,हुए फरार

मुंबई, 25 फरवरी :मुंबई से सटे  पालघर जिला के अर्नाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बोलींज स्थित आईडीबीआई बैंक से फर्जी कागजात से 2 करोड़ 63 लाख का होम लोन लेकर ठगी करने वाले दंपति पर पुलिस ने धारा 420, 465, 120 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल ठगी करने वाले दंपति फरार है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के खार स्थित मुसा चाल, प्रगति नगर निवासी सतीश गंगाराम व उसकी पत्नी जुई परब ने विरार पश्चिम शाखा के आईडीबीआई बैंक से होम लोन के लिए फाइल दी थी । परब ने बैंक में फर्जी दस्तावेज बनवाकर दो करोड़ 62 लाख 50 हजार रुपये होम लोन पास करवा लिया और अपने फर्जी अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर रुपये निकाल लिये और फरार हो गया। जब बैंक को पता चला कि उनके बैंक से धोखाधड़ी हुई है तो शनिवार को अर्नाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।(हि.स.)।

आगे पढ़े : अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी का शाव ,सोमवार को शव यात्रा व अंतिम संस्कार

Related Articles

Back to top button
Close