खबरे

पाकिस्तान की यह फिल्म भी आस्कर की दौड़ में

मुंबई, 27 सितंबर (हिंस) । जहां अगले साल होने वाले 90वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की ओर से भेजी जाने वाली फिल्म न्यूटोन तकदीर आजमाएगी, वहीं इस बार एक पाकिस्तानी फिल्म भी विदेशी भाषा की श्रेणी में नामांकित हुई है।

MY-PURE-LAND

माई प्योर लैंड नाम की इस फिल्म का निर्देशन ब्रिटेन में रह रहे पाकिस्तान मूल के निर्देशक सरमद मसूद ने किया है। ये फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीत चुकी है और कहा जा रहा है कि पहली बार ऊर्दू में बनी किसी पाक फिल्म को आस्कर की दौड़ में शामिल किया गया है।

12709dli-my_pure_land_0002

ये फिल्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक गांव की कहानी है, जहां एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ अपनी जमीन बचाने के लिए गांव के गुंडों की फौज का मुकाबला करने के लिए आगे आती है। इस फिल्म को भी अंतिम दौर में पंहुचने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। फिेल्म के निर्देशक सरमद मसूद ने कहा है कि वे अंतिम दौर तक पंहुचने की उम्मीद करते हैं। 

Related Articles

Back to top button
Close