ऋषिकेश, 01 अगस्त : पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश से तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कराकर सतर्क कर दिया है।
कल रात सोमवार को पहाड़ों पर हुई बारिश का पानी आज सुबह से ऋषिकेश पहुचना शुरू हो गया है, जिससे गंगा के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हो रही है। गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर गया है, जिसके चलते प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर बढ़ गयी है। ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर 339.50 मीटर से बढ़कर 339.52 मीटर तक पहुंच चुका है।
त्रिवेणी घाट समेत ऋषिकेश के तमाम घाट जलमग्न हो गए हैं, त्रिवेणी घाट में जल पुलिस चौकी में पानी भर गया है। वही प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। तमाम तटवर्ती इलाकों में पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को चेतावनी देकर दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं अभी गंगा का जलस्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही हैं। ऐसे में अगर और बारिश होती है तो मैदानी क्षेत्रों में गंगा किनारे बसे लोगों के सामने परेशानी उत्पन्न हो सकती है।