Home Sliderदेशनई दिल्ली

पहले हमारी जंग अंग्रेजों से थी, अब अपनों से है : फारुक अब्दुल्ला

नई दिल्ली, 17 अगस्त : नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले हमारी जंग अंग्रेजों से थी, लेकिन अब अपनों से है।

राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता पद से हटाए गए शरद यादव ने गुरुवार को दिल्ली में ‘साझा विरासत बचाओ सम्मेलन’ का आयोजन किया है। 

कार्यक्रम में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कहा, ‘पहले हमारी जंग अंग्रेजों से थी, लेकिन अब अपनों से है।’ 

संघ ने सत्ता मिलने पर तिरंगे को सलाम करना सीखा : राहुल गांधी

अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं फख्र से कहता हूं कि मैं मुसलमान हूं, मैं एक हिंदुस्तानी मुसलमान हूं। ये लोग जोड़ने की बात करते हैं लेकिन तोड़ने का काम कर रहे हैं। एक पाकिस्तान बना दिया पर अब कितने पाकिस्तान बनाओगे। हम पर आरोप लगाते हैं कि हम वफादार नहीं हैं, पर सच ये है कि तुम लोग दिलदार नहीं हो। हम 1947 में आसानी से पाकिस्तान जा सकते थे लेकिन नहीं गए। मैं उस घाटी से आया हूं जहां पर लोगों को पाकिस्तानी कहा जाता है। हम पाकिस्तानी या अंग्रेजी मुसलमान नहीं हैं, हम एक हिंदुस्तानी मुसलमान हैं।‘

Related Articles

Back to top button
Close