Sports.इंदौर, 08 अप्रैल = मध्यप्रदेश में पहली बार आईपीएल के मैच होने जा रहे हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में में शनिवार को रात आठ बजे से किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मुकाबला होगा। इंदौर में आईपीएल का यह पहला मैच है और इसके बाद
लगातार तीन दिन तक यहां मैच खेले जाएंगे। इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.नरहरि ने 10 अप्रैल तक होल्कर स्टेडियम में आईपीएल क्रिकेट मैच के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए पांच स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है। जारी आदेशानुसार एसजीएसआईटीएस मैदान, गांधी हॉल परिसर, बाल विनय मंदिर परिसर, पंचम की फेल और स्वामी विवेकानंद स्कूल न्यू पलासिया में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
IPL – कोलकाता ने गुजरात को 10 विकेट से हराया
इन स्थानों पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी किंग्स इलेवन पंजाब कैम्प होल्कर स्टेडियम रेसकोर्स रोड इंदौर द्वारा पार्किंग हेतु समतलीकरण, साफ-सफाई की व्यवस्था, बेरिकेटिंग, पार्किंग स्थल पर बैनर, पार्किंग स्थल पर पहुंचने हेतु दिशा सूचक फ्लैक्स और बैनर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। नियमानुसार किराया राशि का भुगतान संबंधित संस्थान को किया जायेगा।