Home Sliderदेशनई दिल्ली

पन्नीरसेल्वम ने वापस ले ली सुप्रीम कोर्ट से याचिका, एआईएडीएमके के दोनों गुटों में विलय का रास्ता साफ

नई दिल्ली, 11 सितम्बर : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने विश्वासमत के दौरान विधानसभा की कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है। इससे एआईएडीएमके के दोनों गुटों में विलय का रास्ता साफ हो गया है|

पिछले दस मार्च को ओ पन्नीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री ई पलानिसामी द्वारा विश्वास मत के दौरान विधानसभा की कार्यवाही को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। संविधान की धारा 32 के तहत दायर इस याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के स्वतंत्र पर्यवेक्षक की निगरानी में विधानसभा में फिर से विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया है कि विश्वास मत गुप्त मतदान के जरिये हासिल करने का निर्देश दिया जाए।

पिछले 21 अप्रैल को ओ पन्नीरसेल्वम ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि उनके गुट का मुख्यमंत्री ई पलानीसामी गुट के साथ विलय की बात चल रही है| इसलिए फिलहाल सुनवाई स्थगित कर दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बात को रिकॉर्ड में लेते हुए पन्नीरसेल्वम की याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी।

234 सदस्यों की तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री ई पलानिसामी ने 11 के मुकाबले 122 मतों से विश्वासमत हासिल की थी। विपक्षी दलों ने विश्वास मत के दौरान विधानसभा में अफरातफरी की शिकायत करते हुए वाकआउट किया था। याचिका में पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि विश्वास मत के लिए एआईएडीएमके के 122 विधायक शशिकला के कथित कैद से सीधे विधानसभा पहुंचे थे| ऐसे में विधानसभाध्यक्ष को कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए थी। पन्नीरसेल्वम ने याचिका में कहा था कि 122 में से 11विधायक पन्नीरसेल्वम गुट के थे जिन्हें विधानसभाध्यक्ष ने पलानिसामी का समर्थक मान लिया। पन्नीरसेल्वम ने गुप्त मतदान की प्रक्रिया न अपनाने पर भी सवाल खड़े किए थे|

Related Articles

Back to top button
Close