पद्मावती के विरोध में युवाओं ने निकाली प्रतीक शव यात्रा
वाराणसी, 23 अक्टूबर : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर धर्म नगरी वाराणसी में भी क्षत्रिय संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रीय कल्याण परिषद के बैनर तले युवा फिल्म के विरोध में सड़क पर उतर आये। जिला मुख्यालय पर निर्देशक संजय लीला भंसाली और उनकी फिल्म की प्रतीक शव यात्रा निकाल इसे अग्नि के हवाले कर दिया।
फिल्म का विरोध कर रहे राजस्थान की राजपूत समाज की करणी सेना का समर्थन कर युवाओं ने भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने कहा कि फिल्म में राजपूत समाज का गलत इतिहास बता चरित्र हनन का प्रयास किया गया हैं। फिल्म में राजपूत समाज का ही नहीं वरन पूरे नारी समाज का अपमान किया गया हैं।
गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने पाया काबू
संस्था के जिलाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने कहा कि राजपूत समाज के गौरवमयी इतिहास को फिल्म में तोड़ा मरोड़ा गया है। कहा कि राजपूत समाज लोकतांत्रिक तरीके से फिल्म का विरोध करने का निर्णय ले चुका है। (हि.स.)।