वाशिंगटन, 29 जुलाई : अमेरिका के अलास्का शहर में केनेथ मंज़ानारेस नाम के व्यक्ति पर पत्नी के हंसी से परेशान होकर उसकी हत्या करने का आरोप है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बीबीसी के अनुसार, घटना मंगलवार रात को एमेराल्ड प्रिंसेज क्रूज शिप की है। यह शिप करीब 3400 यात्रियों को लेकर सीटल से एक सप्ताह की लंबी यात्रा पर रविवार को निकला था। केनेथ ने पत्नी (39) की हत्या क्रूज शिप पर की। जहां उनकी लाश एक केबिन में मिली और उनके सिर पर गहरे चोट के निशान भी मिले थे।
कोर्ट में पेश किए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, केनेथ को तब हिरासत में लिया गया जब सिक्योरिटी एजेंट्स ने उनके हाथों और कपड़ों पर खून देखा।
केनेथ ने हत्या की वजह पूछे जाने पर बताया कि वो उसके ऊपर हंसना बंद नहीं कर रही थी, जिससे वह काफी परेशान हो गया था। इस वजह से उसने यह कदम उठाया।
फिलहाल केनेथ को कोर्ट की ओर से दिए गए सरकारी वकील ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है। अमरीकी मीडिया ने पीड़िता की पहचान यूटा की क्रिस्टी मंजानारेस के तौर पर की है।