पंचकूला, 10 अगस्त : पंचकूला में क्लोरीन गैस लीक होने की घटना सामने आई है। पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित आशियाना फ्लैट्स में क्लोरीन गैस लीक हुआ है। गैस के प्रभाव से करीब 30 से 40 लोगों की तबीयत बिगड़ी है। स्थानीय निवासियों की आंखों में जलन और उल्टियां आने की शिकायत मिली है। क्लोरीन गैस के प्रभाव को देखते हुए पुलिस ने इलाका खाली कराया है।
बताया जा रहा है कि आशियाना फ्लैट्स में बने ट्यूबवैल के पानी के क्लोरीनेशन के लिए क्लोरीन गैस का इस्तेमाल होता है। यहीं से गैस लीग हुआ है, जिससे लोग प्रभावित हुए हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पंचकूला मेयर उपिंदर कौर अहलूवालिया पहुंची हैं। साथ ही, गैस रिसाव को रोकने के लिए तकनीकी टीम भी मौके पर है। फिलहाल तकनीकी टीम हालात का जायजा ले रही है। वहीं, एहतियातन दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। क्लोरीन गैस से प्रभावित करीब 20 की संख्या में लोगों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।