एजकॉम्बे, 06 अप्रैल (हि.स.)। डेबी चक्रवाती तूफान के असर के रूप में न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एजकॉम्बे शहर में भीषण बाढ़ आ गई है जिससे हजारों लागों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, ट्रैक्टर और नौकाओं के जरिए लोगों सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है। घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। नदियां उफान पर हैं और पानी तट तोड़कर रिहायशी इलाके में घुस गया है। कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एजकॉम्बे शहर में सैकड़ों घरों में दो मीटर तक पानी भर गया है। ‘बे ऑफ प्लेंटी’ के साथ कुछ इलाकों में विगत 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है।
चक्रवाती तूफान डेबी से जहां न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में भारी वर्षा हो रही है, वहीं दक्षिणी द्वीप में तेज हवाएं कहर बरपा रही हैं। अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है, लेकिन वेकाटो नदी के उफान पर होने से बाढ़ में एक लापता एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में इस तूफान से छह लोगों की मौत हुई थी।