Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

नेशनल हेराल्ड केस : अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस

नई दिल्ली, 13 मई= नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आयकर विभाग की जांच को अनुमति देने के दिल्‍ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी इसका न्यूज पेपर वर्जन लांच कर सकती है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस फिलहाल इस पर विचार कर रही है।

वहीं दूसरी ओर नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस सर्वोच्च न्यायालय भी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक अगर नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस को इनकम टैक्स में राहत नहीं मिलती है तो कांग्रेस सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है।

नेशनल हेराल्ड मामला : सोनिया- राहुल को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने दी IT जांच की मंजूरी

दरअसल, दिल्‍ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को तय किया था कि यंग इंडियन कंपनी को इनकम टैक्स की जांच का सामना करना पड़ेगा। इस कंपनी में सोनिया और राहुल दोनों की 38-38% की हिस्सेदारी है।

Related Articles

Back to top button
Close