नासिक : सेना के जवान की आत्महत्या से फैली सनसनी .
Maharashtra.मुंबई, 03 मार्च (हि.स.)। नासिक स्थित आर्टिलरी सेंटर में भारतीय सेना के जवान रॉय मैथू का शव बैरक में पाए जाने से सनसनी फैल गई है। मैथ्यू के शव के पास मलयाली भाषा में लिखा गया पत्र प्राप्त हुआ है। इस मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुए स्ट्रिंग ऑपरेशन के दौरान कुछ सैनिकों ने सेना अधिकारियों के विरुद्ध बयानबाजी की थी। इन जवानों ने उस समय कहा था कि गनर होने के बावजूद उनसे अधिकारियों के घर पर नौकर जैसा बर्ताव किया जाता है।
ये भी पढ़े : नाशिक : पीएम आवास योजना की अर्जी लेते समय भगदड़, एक महिला जख्मी.
अधिकारियों की औरतें उनसे भाजी लाने, बच्चों को स्कूल पहुंचाने जैसा काम करवाती हैं। इस तरह की खबर आने के बाद मैथ्यू को और प्रताडि़त किया जाने लगा था। इसी प्रकार 25 फरवरी से वह गायब हो गया था। इसलिए नासिक आर्टिलरी की ओर से उसके पैत्रिक गांव में बिना छुट्टी के गायब होने संबंधी खबर भिजवाई गई थी। लेकिन शुक्रवार को बैरक में उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली है। कयास लगाया जा रहा है कि अधिकारियों की प्रताडऩा की वजह से मैथ्यू ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले की सघन जांच जारी है।