Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

नाशिक से भिवंडी व गणेशपुरी में बिस्फोटक बेचने आए 3 लोग गिरफ्तार .

केशव भूमि नेटवर्क, 20 मई (ठाणे जिला ) : नाशिक से भिवंडी व गणेशपुरी में बिस्फोटक बेचने आए 3 लोग को ठाणे जिला की ग्रामीण क्राईम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार करके उनके पास से लाखो का बिस्फोटक जप्त किया है .

बताया जा रहा है कि ठाणे जिला के क्राईम ब्रांच टीम को गुप्तचरों से सुचना मिली की नाशिक से भिवंडी व गणेशपुरी क्षेत्र में कुछ लोग बिस्फोटक बेचने के लिए आने वाले है . मिली सुचना के आधार पर व ठाणे जिला के SP महेश पाटील के निगरानी में  क्राईम ब्रांच के निरीक्षक व्यंकट आंधळे अपनी टीम के साथ इस क्षेत्र में अपना जाल बिछा कर बिस्फोटक बेचने आये 3 लोगो को धर दबोचा .और जब इनकी टवेरा गाडी की तलासी ली तो इनके गाडी के अन्दर से क्राईम ब्रांच को 25 किलो वजन के जिलेटीन से भरे 7 बॉक्स  और 150 किलो वजन के 1200 डेटोनेटर नामक बिस्फोटक मिला बाजार में जिसकी कीमत करीब पांच लाख बताई जा रही है . क्राईम ब्रांच इनके ऊपर मामला दर्ज करके अब इस जाँच में जुट गई है की यह बिस्फोटक किसने मंगाया था और इस बिस्फोटक का वह कहा उपयोग करने वाला था .

यह भी पढ़े : रेती माफियाओं पर पुलिस की नकेल , आरटीओ ने वसूला 16.50 लाख जुर्माना

Related Articles

Back to top button
Close