नाईक से मिले भारत माता मन्दिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि
लखनऊ, 17 मई = राज्यपाल राम नाईक से बुधवार को राजभवन में हरिद्वार स्थित भारत माता मन्दिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि महाराज ने भेंट की तथा अपना आशीर्वाद दिया। भारत माता मन्दिर हरिद्वार के प्रमुख मन्दिरों में से है जहां हर वर्ष लाखों भक्त और पर्यटक आते हैं।
स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज ने राज्यपाल को रूद्राक्ष की माला तथा भारत माता मन्दिर का सिक्का भी आशीर्वाद स्वरूप दिया। राज्यपाल ने स्वामी जी के उपहार को स्वीकार करते हुए कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम हमारी पहचान है। भारत देश में अनेक धर्मों को मानने वाले लोग शांतिपूर्वक रहते हैं। हमारे देश की संस्कृति में सभी धर्मों एवं धर्माचार्यों को समान आदर व सम्मान दिया जाता है।
कुशीनगर के इस शख्स ने इंदौर को बनाया नम्बर वन शहर, अब CM करेंगे सम्मानित
इस मौके पर राज्यपाल ने स्वामी जी को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ का हिन्दी अनुवाद तथा ‘राजभवन के पक्षी‘ नामक पुस्तक भेंट की।