उत्तर प्रदेशखबरे

नशे में धुत रईसजादों ने रैन बसेरे में सो रहे लोगों पर चढ़ाई कार, चार की मौत.

लखनऊ :8 Jan=  नशे में धुत रईसजादों की बेकाबू कार ने शनिवार रात करीब डेढ़ बजे बहुखंडी मंत्री आवास के सामने बने रैन बसेरे में सो रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में चार की मौत हो गई जबकि 10 की हालत गंभीर है। उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया है।

लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में बहुखंडी मंत्री तथा विधायक निवास के सामने बने रैनबसेरे में शनिवार की देर रात शराब के नशे में धुत रईसजादों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रोज कमाकर खाने वाले इन गरीबों की चीख सुनकर आसपास की झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने कार में सवार होकर भाग रहे गोमतीनगर के रहने वाले रईसजादों को आयुष रावत और निखिल अरोड़ा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ये दोनों BBA के छात्र बताये जा रहे हैं. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आयुष सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक का और निखिल शहर के एक बड़े बिजनेसमैन का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, दोनों लोग भयंकर नशे में थे, वही हजरतगंज इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय का कहना है कि  दोनों से पूछताछ की जा रही है।

जिस वक्त हादसा हुआ, रैन बसेरे में 35 से अधिक मजदूर थे। मृतकों की पहचान बहराइच के नानपारा मतिहा निवासी पृथ्वी राज और ननकऊ के रूप में हुई। तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कार पुनीत अरोड़ा के नाम से रजिस्टर्ड है।

Related Articles

Back to top button
Close