नई दिल्ली, 26 दिसम्बर = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद पैदा हुई नकदी की किल्लत की समीक्षा के लिए मंगलवार 27 दिसम्बर को नीति आयोग के साथ बैठक करेंगे।
सोमवार को नीति आयोग के एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक की पुष्टि की और कहा कि इस उच्चस्तरीय बैठक में नीति आयोग के सदस्य, देश-विदेश के जाने-माने अर्थशास्त्री, पीएमओ और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक का समय अभी तय नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री को मंगलवार को ही देहरादून में दोपहर में चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना का शुभारंभ करना है और उसके बाद वहां एक जनसभा को भी संबोधित करना है।
अधिकारी के मुताबिक नीति आयोग के साथ प्रधानमंत्री की इस तरह की यह पहली बैठक होगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर अर्थव्यवस्था पर कम हो, इसको लेकर नीति आयोग रणनीति तैयार करने में जुटा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में नोटबंदी के बाद नकदी की किल्लत को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। सरकार नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से निपटने के लिए भी रणनीति बनाना चाहती है।
बैठक में प्रधानमंत्री अर्थशास्त्रियों से आगामी बजट को लेकर भी सुझाव मांग सकते हैं। बैठक में नीति आयोग प्रधानमंत्री मोदी के सामने अगले 15 साल को लेकर अपना विजन डॉक्यूमेंट भी रख सकता है। बीते 28 जुलाई को प्रधानमंत्री ने नीति आयोग से भारत के विकास के लिए 15 साल का विजन डॉक्यूमेंट बनाने को कहा था।