Home Sliderदेशनई दिल्ली

नई दिल्ली और मुम्बई के बीच शुक्रवार से दौड़ेगी स्पेशल रेलगाड़ी

नई दिल्ली, 07 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे ने नई दिल्ली और मुम्बई के यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार से एक द्वि-साप्ताहिक वातानुकूलित सुपरफास्ट रेलगाड़ी चलाने का निर्णय किया है। यह रेलगाड़ी शुक्रवार और रविवार को मुम्बई सेंट्रल से और शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली के बीच कुल चार फेरे लगाएगी।

उत्तर रेलवे ने गुरुवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 09005 मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली द्वि-साप्ताहिक वातानुकूलित सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 22 और 24 दिसम्बर को मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को सायं 4 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09006 नई दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल रेलगाड़ी 23 और 25 दिसम्बर को प्रत्येक शनिवार और सोमवार को दोपहर 02.50 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 06.55 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी।

चार वातानुकूलित 2 टीयर और आठ वातानुकूलित 3 टीयर वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में वड़ोदरा और कोटा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Related Articles

Back to top button
Close