Home Sliderदेशनई दिल्ली
धर्मेंद्र प्रधान ने संभाली ‘कौशल विकास’ की कमान
नई दिल्ली, 04 सितम्बर : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सोमवार को कौशल विकास मंत्रालय का पदभार संभाल लिया। प्रधान को रविवार को पदोन्नति देकर मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया था। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रधान को पेट्रोलियम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ‘कौशल विकास’ को आगे ले जाने की अहम जिम्मेदारी दी।
अरविंद केजरीवाल पर पांच हजार रुपये जुर्माना
गौरतलब है कि राजीव प्रताप रूडी को हटाकर धर्मेंद्र प्रधान को कौशल विभाग का प्रभार दिया गया है। राजीव रूडी प्रधानमंत्री मोदी के इस महत्वकांशी प्रोजेक्ट को आशानुरुप आगे बढ़ाने में असफल रहे थे, जिसके चलते उनको मोदी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया गया।