खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

दो मुंह वाले सांप की इस तरह करते थे तस्करी , पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर किया गिरफ्तार

मुंबई, 02 फरवरी :  सांगली जिले के मिरज तहसील के खंडेराजुरी से दो मुंह वाले सांप की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस सांप की अंतरराष्ट्रीय कीमत 47 लाख रुपये आंकी जा रही है।

सांगली जिले के मिरज के पुलिस उपाधीक्षक धीरज पाटिल को जानकारी मिली थी कि हुसैन कोडिंबार तांबोली (64) और लतीफ हुसैन जमादार (65) दोनों दो मुंह वाले सांप को बेचते हैं। पुलिस ने दोनों के पास फर्जी ग्राहक भेजकर 45 लाख रुपये में सौदा तय किया। इसके बाद दोनों सांप को लेकर खंडेराजुरी आए और पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया और तीन किलो वजनी दो मुंह वाला सांप भी बरामद किया। इस सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमत 47 लाख रुपये आंकी जा रही है। 

टायर फटने के बाद बस में लगी आग ,बस जलकर खाक

इन दोनों के विरोध में मिरज ग्रामीण पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस ने इस दो मुंह वाले सांप को वन विभाग के सुपुर्द करने की तैयारी की है। इस मामले में पुलिसकर्मी संतोष पुजारी की शिकायत पर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके सांप की तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।  (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close