नई दिल्ली, 23 अगस्त : बीते कुछ दिनों से दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम में मौसम काफी गर्म और उमस भरा रहा। हालांकि, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली से सटे कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हुई। बुधवार को सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक है ।
मंगलवार को 08:30 बजे से 24 घंटे की अवधि में, नरेला में 6 मिमी बारिश, पालम 5 मिमी और आयानगर 4 मिमी दर्ज की गई वहीं सफदरजंग वेधशाला में काफी हल्की बारिश दर्ज की गई।
फतेहपुर बेरी में अवैध कसीनो एवं बार का भंडाफोड़, 30 गिरफ्तार
स्काइमेट मौसम के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश जारी रहेगी। हालांकि ये बारिश छोटी अवधि की होगी। बारिश दोपहर और शाम को होने की संभावना जाहिर की गई है।