खबरेदेश

दिल्ली पहुंचे पन्नीरसेल्वम, पीएम से मिल करेंगे जयललिता को भारत रत्न देने की मांग

नई दिल्ली, =  तमिलनाडु में चक्रवात के बाद राहत कार्यों के लिए हजार करोड़ रुपये की अपनी मांग को लेकर सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। इस दौरान पन्नीरसेल्वम पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता को मरणोपरांत भारत रत्न देने और संसद भवन परिसर में उनकी आदमकद तांबे की प्रतिमा लगाने का भी आग्रह भी करेंगे।

पन्नीरसेल्वम द्वारा 10 दिसम्बर को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की गई थी जिसमें दोनों ने उक्त मामलों के लिए एक प्रस्ताव को पारित किया था। राज्य में चक्रवात से तबाही फैलने के एक दिन बाद 13 दिसम्बर को मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से राज्य में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करने की गुजारिश की थी।

पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु से संबंधित कई अन्य मांगों पर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी देंगे और सोमवार को ही चेन्नई लौट जाएंगे। बताते चलें कि 6 दिसम्बर को मुख्यमंत्री बनने के बाद, वह दिल्ली में पहली बार प्रधानमंत्री से मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close