तेज प्रताप यादव की जूता चुराई रस्म में साली ने मांगे 10 लाख रूपये , तेजस्वी ने कराई इतने में डील
पटना (ईएमएस)। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने 12 मई को धूमधाम से शादी कर ली। तेजप्रताप ने राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ शादी की। शादी में जहां कई बड़ी हस्तियों को बुलाया गया था, तो वहीं लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात यादगार रही। शादी में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट के कई सहयोगी, दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव भी पहुंचे। तेजप्रताप की शादी के पहले सालियों ने जूते चुराने की परंपरा को निभाया। जूता पाने की एक ही शर्त थी कि दस लाख दो और जूते वापस ले लो। जब यह रस्म चल रही थी, तभी तेजप्रताप के बचाव में तेजस्वी सामने आए। मोल भाव शुरू हुआ।
सुनंदा पुष्कर केस में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट को कांग्रेस ने बताया राजनीति से प्रेरित
तेजस्वी ने दस लाख के बदले बीस रुपए की पेशकश की और साली साहिबा से कहा की आपके पीछे इनकम टैक्स वाले पड़ जाएंगे। इसलिए पहली किश्त बीस रुपए रखो। साली तमतमा गई पर अपनी ज़िद पर अड़ी रही। मजे की बात यह थी कि तेजप्रताप का जूता किसी और ने पहले ही चुरा लिया था, जिसकी भनक दोनों भाइयों को नहीं थी। आखिर में पचास हज़ार रुपए पर बात बनी। लेकिन जूते तो थे नहीं, इसलिए सालियों ने भी जूते की जगह चप्पलें दीं और कहा, यह भी पहली किश्त है। आगे बाकी पैसा दोगे तो जूते भी मिलेंगे।