गोपेश्वर, 01 अगस्त : बदरीनाथ हाईवे जो लामबगड़ में बाधित था, एचएन की कंपनी मेकाफेरी के 30 घंटे से ज्यादा समय की भारी मशक्कत के बाद खोल दिया गया। हाईवे खुलने पर चारधाम यात्रा वाहनों के माध्यम से फिर से सुचारू हो गई है।
बीते रविवार की देर शाम जनपद में हुई भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास लामबगड़ नाले के उफान पर आने के कारण बाधित हो गई थी। क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण मार्ग को खोलने में एनएच पर काम कर रही मेकाफेरी कंपनी को भारी परेशानी हो रही थी। जिससे मार्ग मंगलवार दोपहर तक बाधित ही रहा। सोमवार को लगभग एक बजे के आसपास हाई वे को खोल दिया गया है।
हाईवे के खुलने के बाद बदरीनाथ धाम की यात्रा एक बार फिर से वाहनों के माध्यम से सुचारू हो गई थी। अब तक यात्री पैदल ही धाम की यात्रा कर रहे थे। यात्री लामबगड़ तक अपने वाहनों से पहुंच कर वहां से पैदल ही आगे की यात्रा कर रहे थे जो पैदल नहीं जा पा रहे थे वे मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को जैसे ही मार्ग खुला यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने-अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया।