डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला ने खुले में दिया बच्चे को जन्म !
ईशानगर, 28 दिसम्बर = सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव के दौरान जो लापरवाहियां देखने को मिल रही हैं उससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईशानगर भी अछूता नहीं है। यहां के कर्मचारियों और डॉक्टरों की बेरुखी और मनमानी के चलते एक महिला का प्रसव स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में हो गया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कुर्रा निवासी सुशील पत्नी खुमान अहिरवार प्रसव बेदना से पीड़ित होकर स्वास्थ्य केन्द्र ईशानगर 25 दिसम्बर को पहुंची थी उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था लेकिन प्रसव में देर हुई। स्वास्थ्य केन्द्र में उसे ईलाज भी दिया गया लेकिन आज सुबह वह महिला स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में धूप सेंक रही थी तभी उसे प्रसव वेदना हुई और उसने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर के अंदर ही मैदान में बच्चे को जन्म दे दिया।
बच्चे के जन्म के समय न तो कोई नर्स मौजूद रही और न ही कोई डॉक्टर था। बल्कि यहां तक लापरवाही देखी गयी कि ऑक्सीजन सिलेण्डर भी नहीं था। नर्स को सूचना देने के बाद भी वह अस्पताल परिसर नहीं पहुंची काफी देर बाद नर्स अस्पताल आई और बाद में महिला और बच्चे को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यह सब कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हो रहा है, क्योंकि न तो अस्पताल में डॉक्टर रुकते हैं और न ही नर्सें, जिस कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।