डीजीपी ने इमामबाड़े का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
लखनऊ, 23 सितम्बर (हि.स.)। मोहर्रम के जुलूस को लेकर चल रही तैयारियों का जायेजा लेने के लिए शनिवार को पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह पुराने लखनऊ में इमामबाड़ा पहुंचे। डीजीपी ने पुराने लखनऊ में निकलने वाले जुलूस के मार्गों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार से बातचीत की। इस दौरान मौके पर एडीजी जोन लखनऊ अभय प्रसाद, आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, भारी संख्या में पुलिस बल और तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अगामी दिनों दुर्गा पुजा, दशहरा और मोहर्रम के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश के पुलिस अधिकारी अलर्ट हैं। सवेंदनशील इलाकों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की डिमांड जिले के एसएसपी व एसपी द्वारा की गई थी, वो भी मुहैया करा दिया गया है। 35 सवेंदनशील जिलों में पुराने लखनऊ का नाम भी शामिल है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था व मोहर्रम जुलूस को शांति पूर्वक कराये जाने की जिम्मेदारी एसएसपी दीपक कुमार ने ली हैं। उन्हें भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स दी गई है। साथ ही यह निर्देशित किया गया है कि शहर में हो रहे कार्यक्रम स्थल मोहर्रम जुलूस की वीडियोग्राफी की जाये। यह लखनऊ, नहीं बल्कि प्रत्येक जिलों के पुलिस अधिक्षकों के लिए निर्देश है। जुलूस में हुड़दंग करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा, पुलिस उनसे शक्ति से निपेटगी।