डीएमके महिला शाखा का 33 फीसदी आरक्षण के लिए प्रदर्शन.
National.नई दिल्ली, 20 मार्च = महिला आरक्षण बिल को पारित कराने की मांग को लेकर डीएमके महिला शाखा ने सोमवार को सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
तमिलनाडु की डीएमके नेता और राज्यसभा सदस्य कनिमोझी के अनुसार संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने वाले विधेयक पिछले 20 सालों से लंबित हैं।
प्रदर्शन के दौरान कनिमोझी ने कहा कि बिल अभी तक पारित क्यों नहीं हुआ है? यह अभी तक कानून क्यों नहीं बन गया है? हम महिलाओं के आरक्षण विधेयक पर ध्यान देना चाहते हैं।
गौरतलब है कि डीएमके कार्यकारी प्रमुख एम. के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर विधेयक को पारित करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की थी। कनिमोझी ने तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार पर आरोप लगाया कि वह कावेरी क्षेत्र के किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ये किसान सूखा राहत पैकेज और कर्ज माफी के लिए पिछले कुछ दिनों से नई दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।