खबरेमहाराष्ट्रमुंबई

ठाणे बोरीवली सुरंग मार्ग सर्वे को हरी झंडी

मुंबई 2 फरबरी (हि स ) संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान की सीमा में ठाणे के टिकुजिनी वडी से बोरीवली तक करीब दस किलोमीटर लम्बे तथा भूमिगत 100 फुट गहरे सुरंग मार्ग बनाने के लिए एमएसएआरडी ने प्रस्ताव तैयार किया है | इस भूमिगत रास्ते से ठाणे से दस मिनिट में बोरीवली तक सुगम यात्रा की सुविधा लोगों को मिल सकेगी | लगभग ढाई वर्ष की मशक्कत के बाद बाइल्ड लाइफ बोर्ड ने इसके सर्वे की मंजूरी दी है ,अंदाजा है कि वर्षांत तक सुरंग बनाने के लिए सर्वे का काम पूरा हो सकेगा | 

फिलहाल अभी ठाणे से बोरीवली जाने के लिए सड़क मार्ग से करीब एक घंटा लगता है ,घोड़बंदर रोड पर खचाखच भरे यातायात के बीच लम्बे घूम कर जाने पर बोरीवली का अंतर 23 किलोमीटर है | बोरीवली के लिए सुरंग बनाने की मांग तीन दशक पुरानी है ,और इस मार्ग पर निरंतर यातायात बढ़ता ही जा रहा है लिहाजा ठाणे से बोरीवली के लिए येयूर पहाड़ के नीचे से भूमिगत राह बनाने की महत्वपूर्ण योजना बनाई जिसमे मानपाडा से टिकुजिनी वाड़ी होकर शुरु होने वाले इस मार्ग की लम्बाई 10 .2किलोमीटर है यह सीधा संजय गाँधी नेशनल पार्क पहुंचेगा इस मार्ग का नौ किलोमीटर का रास्ता वन विभाग से होकर गुजरेगा फिर ठाणे से बोरीवली जाने में सिर्फ दस मिनिट का वक्त लगेगा ,इस योजना में तीन हजार करोड़ रुपये व्यय होंगें | 

ठाणे बोरीवली सुरंग मार्ग सयुंक्त होगा क्या इस पर भी सर्वे होगा इसके लिए एमएसएआरडीसी ने एईकॉम कम्पनी को सलाहकार नियुक्त किया है | इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बाइल्ड लाइफ बोर्ड से टनल के सर्वे की मंजूरी मांगी थी जिस पर बुधवार को बोर्ड की मोहर लग गई | एमएसएआरडी के विशेष योजना के मुख्य अभियंता एस टी घोटे ने बताया कि एक वर्ष में फिजिबिल्टी प्रस्ताव मिलाने की उम्मीद है | 

Related Articles

Back to top button
Close