ठंड से कांपी तीर्थनगरी
हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश ने अब मैदानी इलाकों में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कोहरे ओर बर्फीली हवाओं ने लोगों का घरों से निकलना दूभर कर दिया है। बर्फीली हवाओं के कारण लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। गुरुवार को तीर्थनगरी हरिद्वार में दिन भर आसमान में बादल छाए रहे।
पिछले तीन दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद गुरुवार को भी ठंड का कहर जारी रहा। इसके बावजूद नगर निगम ने अब तक अलाव की व्यस्था नहीं की है। गुरुवार की सुबह कोहरा छाया रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहे या फिर अलाव का सहारा लेकर सर्दी से निजात पाने की कोशिश की। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। मौसम का मिजाज देखकर नहीं लगता कि ठंड से जल्द निजात मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो 7 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की ठंड का ही सामना करना पड़ सकता है।