वाशिंगटन, 03 नवम्बर (हि.स.)। ट्विटर के एक कर्मचारी ने अपनी नौकरी के आखिरी दिन गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का ट्विटर एकाउंट को निष्क्रिय कर दिया, जिससे यह कुछ मिनटों के लिए रहस्यमय ढंग से अदृश्य हो गया। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
स्थानीय टीवी चैनल फॉक्स न्यूज के अनुसार, इस दौरान ट्रंप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @रियलडोनाल्डट्रंप को सर्च करने पर एक संदेश लिखा आ रहा था, ‘सॉरी, यह पृष्ठ मौजूद नहीं है।’
दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के साथ यह शरारत जानबूझकर की गई। ट्विटर ने इस घटना के तुरंत बाद कहा कि अकाउंट ‘ट्विटर के एक कर्मचारी की गलती से’ अचानक निष्क्रिय हो गया।
ट्विटर ने भी आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि ऐसा लगता है कि यह कार्रवाई जानबूझकर की गई थी। ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर के जिस कर्मचारी ने निष्क्रिय किया था उसका गुरुवार को कार्यालय में आखिरी दिन था।