दुबई, 19 दिसम्बर (हि.स.) । अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। कोहली के अलावा शीर्ष पांच बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं। पुजारा 873 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 945 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। कोहली के 893 अंक हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा शीर्ष पांच में शामिल हैं। जडेजा 870 अंकों के साथ तीसरे और अश्विन 829 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 892 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं, जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं। रबाडा के 876 अंक हैं।
हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 438 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर 415 अंकों के साथ रवीन्द्र जडेजा हैं। 372 अंकों के साथ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स तीसरे और रविचंद्रन अश्विन 369 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं।