टेक्सास, 08 नवम्बर : अमेरिका के दक्षिणी टेक्सास में गत रविवार को एक चर्च में हुई फायरिंग की वजह घरेलू कलह थी। कानून प्रवर्तन अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, टेक्सास के पुलिस सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता फ्रीमैन मार्टिन ने कहा, “ परिवार और ससुराल वालों में घरेलू झगड़ा चल रहा था।” इस हमले में बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 26 लोगों की जान ले ली थी।
मार्टिन ने कहा, “ चर्च में सास मौजूद थी। हम जानते हैं कि उसने धमकी भेजी थी। उन्हें उससे धमकी भरा संदेश मिला था। लेकिन घरेलू स्थिति की अच्छी तरह से जांच जारी रहेगी। यह नस्लीय रूप से प्रेरित नहीं था।”
अमेरिका में अलकायदा के मददगार भारतीय इंजीनियर को 27 साल की कैद
विदित हो कि बंदूकधारी सदरलैंड स्प्रिंग्स के पहले बैपटिस्ट चर्च में रविवार सुबह 11.30 बजे के आसपास पहुंचा और फिर उसने गोलीबारी शुरू कर दी। मार्टिन ने बताया कि जैसे ही वह चर्च से निकला एक स्थानीय निवासी ने उसका राइफल छीन लिया और संदिग्ध के साथ भिड़ गया। बंदूकधारी शख्स (26) बाद में अपनी कार के पास मृत पाया गया। उसे गोली लगी थी। (हि.स.)।