टूंडला पर यातायात ब्लॉक के चलते 8 ट्रेनें रद्द, 27 के मार्ग बदले
नई दिल्ली, 07 सितम्बर : उत्तर मध्य रेलवे द्वारा टूंडला रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 के सीसी एप्रोन को बदलने के कार्य के लिए 5 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक 45 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते आठ ट्रेनों के रद्द किया गया है जबकि 27 रेलगाडि़यों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलगाडी संख्या 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस 9 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 14218 चंडीगढ़- प्रयाग ऊंचाहार एक्सप्रेस और रेलगाड़ी गंगानगर तूफान एक्सप्रेस 8 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 13008 श्रीगंगानगर – हावड़ा तूफ़ान एक्सप्रेस 10 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 14723 कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस 8 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 14724 भिवानी – कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस 7 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 14151 कानपुर- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस और रेलगाडी संख्या 14152 आनंद विहार टर्मिनल – कानपुर-साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 5 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक कानपुर अनवरगंज-कासगंज-मथुरा जं.-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन इस दौरान टूंडला जं-आगरा कैंट पर इसे ठहराव नहीं मिलेगा। रेलगाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 4 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक कानपुर अनवरगंज-कासगंज-मथुरा जं.-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी। रेलगाडी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 6 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक और रेलगाडी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 5 सितम्बर से 19 अक्टूबर तक कानपुर अनवरगंज-कासगंज-मथुरा जं.-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इन चारों ट्रेनों को टूंडलाजं.-आगरा कैंट पर ठहराव नहीं होगा।
यूपी : सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतरीं, बची सैकड़ों की जान
इसके अलावा 19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस, 19039 बांद्रा टर्मिनस-मुज्जफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस, 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, 19040 मुज्जफ.फरपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, 14853 वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस, 14863 वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस, 14865 वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस, 14854 जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस, 14864 जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस, 14866 जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस को बयाना जं.-आगरा कैंट-भंडई-इटावा-कानपुर जं. के परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
वहीं रेलगाडी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़-दिल्ली जं0 कैफियत एक्सप्रेस, 12875 पूरी-नई दिल्ली नीलाचल एक्सप्रेस, 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस, 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस, 15025 मऊ-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलाया जाएगा। इन्हें कानपुर और गाजियाबाद के बीच कुछ ठहराव भी दिया गया है।
रेलगाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस को कानपुर जं,इटावा, भींड-ग्वालियर,झॉंसी के रास्ते चलाया जाएगा। इसके अलावा 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस और 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को आगरा कैंट, एतमादपुर, मितावली, अलीगढ़ के रास्ते चलाया जाएगा।