Home Sliderखबरेबिज़नेसराज्य

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन् का वेतन 30 करोड़ रुपये

नई दिल्ली/ मुंबई, 31 मई = टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन् को पिछले वित्त वर्ष में टाटा समूह की आईटी कंपनी टीसीएस के सीईओ के रुप में 30 करोड़ 15 लाख रुपये वेतन दिया गया था। चंद्रशेखरन् टाटा संस के चेयरमैन के पहले टीसीएस के प्रमुख रहे हैं। हाल ही में साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाने के बाद चंद्रशेखरन् को उनके स्थान पर लाया गया।

स्पेन पहुंचे पीएम मोदी, स्पेनिश राष्ट्रपति, सीईओ से मिले, भारत में निवेश का न्यौता दिया

103 अरब डॉलर के टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन् को टीसीएस सीईओ के रुप में 2 करोड़ 44 लाख रुपये बेसिक सैलेरी, 25 करोड़ रुपये कमीशन और 2 करोड़ 70 लाख रुपये भत्तों के रुप में दिए गए। इससे पहले वित्त वर्ष 2015-16 में चंद्रशेखरन को 25.6 करोड़ रुपए का वेतन पैकेज मिला था। इसके अलावा उन्हें विशेष बोनस के रूप में 10 करोड़ रुपए मिले थे।

Related Articles

Back to top button
Close