उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

जीएसटी के विरोध में एलआईसी एजेन्ट उबले, मंडलीय कार्यालय में दिया धरना

वाराणसी, 23 जनवरी (हि.स.)। भेलूपुर स्थित मंडलीय कार्यालय परिसर में मंगलवार को वाराणसी डिविजन कौंसिल आफ आल इंडिया लाइफ इन्श्योरेंस एजेन्ट एसोसियेशन के बैनर तले अभिकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान सरकार से जीएसटी वापस लेने की मांग की। साथ ही इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के महामंत्री अरविन्द उपाध्याय ने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए बीमा सेक्टर को जीएसटी के अंतर्गत लाया गया है। सरकारी बीमा कम्पनी में विदेशी और देशी पूंजीपतियों को स्थापित करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। इनका आरोप है कि सरकार इसीलिए इस सेक्टर को जीएसटी के दायरे में लाई है ताकि बीमा सेक्टर के कमजोर होने पर इसे पूंजीपतियों के हाथ बेचा जा सके। प्रदर्शन में अध्यक्ष त्रिलोकी राम, बरसाती राम, सुशील सिंह, बाल गोविन्द गोस्वामी आदि अभिकर्ताओं ने भी विचार रखे। 

Related Articles

Back to top button
Close