जिस जेल को छगन भुजबल ने बनवाया उसी जेल में खा रहे है जेल की हवा .
मुंबई :=कहते है नसीब का खेल बहुत निराला होता है .जो किसी को नहीं छोड़ता देखो कभी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व सार्वजनिक बांधकाम मंत्री रहते हुए 26 /11 की घटना के बाद छगन भुजबल ने आर्थर रोड जेल में जिस बॅरेक को बनवाया था आज उन्हें उन्हें उसी बॅरेक नंबर 12 में रखा गया है , भुजबल ने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा होगा की जिस बॅरेक का निर्माण मै करवा रहा हु उसी बॅरेक में मुझे एक दिन जेल की हवा खानी पड़ेगी . इस बॅरेक को सबसे सुरक्षित माना जाता है .अगर सूत्रों की माने तो इस बॅरेक में भुजबल के आलावा शीना बोरा हत्या कांड के आरोपी पिटर मुखर्जी एनसीपी के विधायक रमेश कदम को भी इसी बॅरेक में रखा गया है .पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबळ को ईडी ने 14 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था जिसमे पहले दिन कोर्ट ने उन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जब की दो दिन बाद उन्हें 14 दिन की नयायिक हिरासत में भेज दिया है .