दुबई, 26 दिसम्बर = अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तय समय कर गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतिम दिन विटोरी पर संदिग्ध अवैध गेंदबाजी करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद 12 दिसंबर को प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में उनके एक्शन की जांच की गई थी। जांच में आरोप सही पाया गया और उन पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले इस साल जनवरी में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज को गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जून में खेलने की अनुमति दे दी गई थी।