खबरेदेश

जस्टिस ठाकुर के विदाई समारोह में उनके कामों को याद किया गया

नई दिल्ली, 03 जनवरी =  चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर मंगलवार को चीफ जस्टिस के पद से रिटायर हो गए । आज उनके नेतृत्व वाली बेंच में आगामी चीफ जस्टिस जेएस खेहर भी एक सदस्य के रूप में शामिल थे । आज जब जस्टिस ठाकुर अपनी बेंच के समक्ष आए अंतिम मामले की सुनवाई कर उठे तो कोर्ट में मौजूद वकीलों ने उन्हें फेयरवेल दिया । इस मौके पर अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि आपकी कमी हमेशा खलेगी । आपकी शेरो-शायरी हमें सुनने को नहीं मिलेगी ।

आज ही शाम चार बजे सुप्रीम कोर्ट के लॉन में जस्टिस ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से फेयरवेल पार्टी दी गई । फेयरवेल समारोह में वकीलों और जजों के काफी भीड़ को देखकर जस्टिस ठाकुर भावुक हो गए । हालांकि उन्होंने चुटकी लेते हुए आगामी चीफ जस्टिस खेहर से कहा कि ये भीड़ आपको चीफ जस्टिस के रूप में स्वागत कर रही है तो इस पर जस्टिस खेहर ने भी चुटकी ली और कहा कि ये हमारे स्वागत के लिए नहीं आए हैं, ये सभी आपको विदाई देने आए हैं ।

जस्टिस खेहर ने जस्टिस ठाकुर के साथ किए गए कामों की याद ताजा करते हुए कहा कि जस्टिस ठाकुर असाधारण प्रतिभा के असाधारण व्यक्ति हैं । जस्टिस खेहर ने कहा कि एक अखबार की खबर के बारे में उन्होंने जस्टिस ठाकुर को बताया कि रिटायर होने के बाद वे उप-राष्ट्रपति होने जा रहे हैं तो जस्टिस ठाकुर ने ठहाका भरते हुए इसका जवाब दिया कि राष्ट्रपति क्यों नहीं ?

जस्टिस खेहर ने कहा कि पहली नजर में जस्टिस ठाकुर काफी सुंदर लगते हैं । वे पुरुष हैं तो इतने सुंदर लगते हैं, अगर औरत होते को कितने सुंदर दिखते । उन्होंने कहा कि एक बार जस्टिस ठाकुर हैरिस जैकेट पहन रखे थे औऱ उन्होंने मुझसे कहा कि वे पेरिस एयरपोर्ट से एक के बदले एक मुफ्त में लाये हैं । जबकि क्लास शुरू होने पर ये बंडल में आता है ।

इस मौके पर अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि जस्टिस ठाकुर के जाने के बाद शेरो शायरी सुनने को नहीं मिलेगी । जस्टिस ठाकुर ने कई ऐसे फैसले किए हैं जो अपने आप में एक नजीर साबित होंगे । उन्होंने कहा कि प्रवेश कर पर उनके फैसले से हाईकोर्ट्स में दायर सभी मामलों का समाधान एक झटके में ही हो गया। कोरिया जाने के दौरान एक वाकये को याद करते हुए अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि पन्द्रह घंटे की फ्लाईट के बाद जस्टिस ठाकुर दस बजे खड़े हो गए । उनकी मीटिंग साढ़े नौ बजे थी औऱ उन्होंने कहा कि वे ज्यादा सो गए थे।

फेयरवेल समारोह को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष आऱएस सूरी, अजीत सिन्हा और गौरव भाटिया ने भी संबोधित करते हुए जस्टिस ठाकुर के साथ अपनी यादें ताजा कीं।

Related Articles

Back to top button
Close