जस्टिन बीबर से महाराष्ट्र सरकार को हुआ करोड़ों का फायदा !
मुंबई, 13 मई = ब्रिटिश पॉप गायक जस्टिन बीबर के हाल ही में हुए मुंबई के लाइव कॉन्सर्ट से भले ही कुछ लोग खुश न हों, लेकिन इस आयोजन से महाराष्ट्र सरकार को काफी बड़ी रकम मिली है। इस आयोजन के लिए महाराष्ट्र सरकार को एंटरटेनमेंट टेक्स के रूप में तीन करोड़ 80 लाख की रकम चुकाई गई। याद रहे कि मुंबई के पास पनवेल में बने डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस कॉन्सर्ट के लिए 45,000 टिकट बेचे गए, जिनकी अधिकारिक कीमत 4000 से 50000 तक थी, जबकि ब्लैक में ये 6000 रुपये तक में बिकीं।
Pics: मियामी beach पर बिकनी में कुछ इस तरह मस्ती करती नज़र आई प्रियंका
इस कॉन्सर्ट में सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने बड़े पैमाने पर प्रबंध किए थे। इस सुरक्षा में 25 आला अधिकारियों के अलावा 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को बंदोबस्त में लगाया गया था। इस कॉन्सर्ट को लेकर कुछ लोगों को कॉन्सर्ट के दौरान जस्टिन का लिप सिंक करना (रिकॉर्ड गाने पर होंठ हिलाना) पसंद नहीं आया, तो कुछ लोग इस बात को लेकर खफा रहे कि भारत का अपना पहला दौरा बीच में ही छोड़कर जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट के तुरंत बाद स्वदेश लौट गए। जबकि उनके दौरे में मुंबई के बाद दिल्ली, आगरा और जयपुर भी जाना था। जस्टिन के बीच दौरे से लौटने को नाराज लोग भारत का अपमान भी मान रहे हैं।
‘सरकार 3’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ का पहले दिन हुआ ये हाल !