जवान मैथ्यू मामला : आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्रकार पर केस दर्ज.
Maharashtra.मुंबई, 28 मार्च = नासिक के आर्टिलरी सेंटर में सेना के जवान रॉय मैथ्यू ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पत्रकार पूनम अग्रवाल और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी दीपचंद पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
ये है पूरा मामला …
गौरतलब है कि नासिक के आर्टिलरी सेंटर में गत दो मार्च को सैनिक रॉय मैथ्यू का फांसी लगा हुआ सड़ा-गला शव बैरक में मिला था। मैथ्यू गत 25 फरवरी से लापता था। उल्लेखनीय है कि एक वेबसाइट के स्टिंग ऑपरेशन में मैथ्यू ने बडीज ड्यूटी के नाम पर जवानों के साथ हो रहे शोषण की बात का उल्लेख किया था। इसके बाद ये यह जवान तनाव में रहने लगा और उसने आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़े : जिन्ना हाउस में मनाया गया गुड़ी पड़वा .
उल्लेखनीय है कि पत्रकार पूनम अग्रवाल ने सेवानिवृत्त अधिकारी दीपचंद की मदद से आर्टिलरी क्षेत्र में शूटिंग की मनाही होने के बाद भी शूटिंग करके वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद से ही मैथ्यू तनाव में आग गया और आत्महत्या कर ली। पत्रकार पूनम अग्रवाल और सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी दीपचंद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े : बारगर्ल के साथ थिरकने वाले IAS व IPS के बच्चों पर मामला दर्ज