जयदेव मेले में शराब पिने वाले सीधे जायेंगे जेल.
बोलपुर, 14 जनवरी = बीरभूम जिले के केंदुली में चल रहे जयदेव मेले में शराब पीने वालों को सीधे जेल जाना पडेगा। आबकारी विभाग के अधिकारी मेले में मौजूद रह कर निगरानी कर रहे हैं।
शनिवार को मेले में अखाडा व विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए निगनारी और सख्त कर दी गई। बीरभूम जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी तपन राय ने कहा कि हाल ही में राज्य के दो जिलों में जिस प्रकार जहरीली शराब से कई लोगों की जान गई उसे देखते हुए प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। बीरभूम जिला आबकारी विभाग के सूत्रों का कहना है कि पिथले कुछ दिनो के दौरान अभियान चलाकर जिले में कई स्थानों पर अवैध रुप से चलाई जाने वाली देशी शराब की भट्ठियां बंद कर दी गई है।
सांईथिया के मुमडोतोड तथा रामपुरहाट के ब्राह्मणी गांव में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला कर देशी शराब की भट्ठियों को बंद किया गया। इसी तरह मुरारई के धुलिया तभा मयूरेश्वर के पुकुरपाडा गांवों में अवैध शराब के भट्टियों को बंद करने की कोशिशें जारी है। शराब के खिलाफ यह विशेष अभियान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर चलाया जा रहा है।